Concord Biotech IPO Date: बाजार में पैसा लगाने का धांसू मौका, इस बड़े कारोबारी ने किया निवेश, आप भी कर सकते हैं छप्परफाड़ कमाई
Concord Biotech IPO Date: आजकल कई नई कंपनियां शेयर बाजार में प्रवेश कर रही हैं, जिसके कारण शेयर बाजार में रौनक बनी हुई है। अगर आप भी नए आईपीओ में दांव लगाना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। क्योंकि जिस कंपनी में दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने निवेश किया है, वह कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक अब आईपीओ लेकर आ रही है. उनके जाने के बाद अब राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो उनकी पत्नी संभाल रही हैं. यह IPO 4 अगस्त को आने वाला है.
दुनिया के 70 देशों में फैला कारोबार
दवा कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड का कारोबार दुनिया के 70 देशों में फैला हुआ है। जिसमें अमेरिका, जापान, यूरोप जैसे बड़े देश भी शामिल हैं। कंपनी का आईपीओ (Concord Biotech IPO) 4 अगस्त 2023 से खुलेगा. जो 8 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा. यानी निवेशकों के पास इस कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने का काफी अच्छा मौका है.
इसके बाद 11 अगस्त को शेयरों का आवंटन होगा. 1551 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है. लिस्टेड कंपनियां ऑफर फॉर सेल के तहत एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के जरिए आसानी से अपने शेयर बेच सकती हैं।
कंपनी ने बेस प्राइस तय किया
कॉनकॉर्ड बायोटेक कंपनी ने इस आईपीओ के लिए अपना बेस प्राइस तय किया है। जिसे 705 से 741 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है. मौजूदा शेयरधारक इस आईपीओ के जरिए 20,925,652 शेयर तक बेच सकते हैं।
भले ही इस आईपीओ को आने में अभी समय है, लेकिन ये शेयर अभी भी ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इश्यू का पचास प्रतिशत निवेशकों के लिए आरक्षित है, इसके बाद 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है।
कर्मचारी उपहार
कॉनकॉर्ड बायोटेक अपने कर्मचारियों को शेयर की कीमत में भारी छूट दे रहा है। कंपनी की ओर से अपने कर्मचारियों को प्रति शेयर 70 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग की अनुमानित तारीख 18 अगस्त बताई जा रही है.