TVS Jupiter: TVS ने इस गजब फीचर के साथ लॉन्च किया ये सस्ता स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स
टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने स्मार्टएक्सोनेक्ट टेक्नोलॉजी से लैस नए टीवीएस ज्यूपिटर जेडएक्स ड्रम वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. स्कूटर दो कलर- स्टारलाइट ब्लू और ऑलिव गोल्ड के साथ आएगा. नए टीवीएस ज्यूपिटर 110 ZX ड्रम स्मार्टएक्सोनेक्ट वेरिएंट प्राइस 84,468 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो ज्यूपिटर ZX डिस्क वेरिएंट से 4,520 रुपये कम है. स्मार्टएक्सोनेक्ट डिजिटल कंसोल में कई कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं.
फीचर्स
नए टीवीएस जुपिटर ZX ड्रम स्मार्टएक्सोनेक्ट वैरिएंट में ब्रांड की स्मार्टएक्सोनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ एक नया ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल कंसोल मिलता है. इस यूनिट को पहले TVS NTorq सहित अन्य मॉडलों में देखा गया है. स्मार्टएक्सोनेक्ट टेक्नोलॉजी में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये सभी राइडर्स को कम से कम ध्यान भटकाने में मदद करते हैं. इसके अलावा, वैरिएंट में स्मार्टफोन के लिए बिल्ट-इन USB चार्जिंग भी मिलती है. नए स्मार्टएक्सोनेक्ट वैरिएंट में स्टारलाइट ब्लू शेड के साथ नई ऑलिव गोल्ड कलर स्कीम मिलती है.
ब्लूटूथ कनेक्टेड डिजिटल क्लस्टर
टीवीएस जुपिटर जेडएक्स ड्रम वैरिएंट टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट टीएम टेक्नोलॉजी के साथ सपोर्टिव ब्लूटूथ कनेक्टेड डिजिटल क्लस्टर के साथ आता है, जो पैसेंजर्स को बेहतर पैसेंजर एक्सपीरियंस के लिए एडवांस फीचर्स उपलब्ध कराता है.
SmartXonnectTM के अहम फीचर्स
SmartXonnectTM टेक्नोलॉजी के फीचर्स की बात करें तो इसमें राइडर्स को क्लस्टर में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा वेरिएंट एक बिल्ट-इन मोबाइल चार्जर फीचर से लैस है, जो राइडर को चलते समय अपने डिवाइस को चार्ज करने में सक्षम बनाता है.
कैसा है बिल्कुल नया वैरिएंट?
टीवीएस जुपिटर का यह बिल्कुल नया वैरिएंट ज्यादा सुरक्षित, ज्यादा फीचर्स और ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है. टीवीएस जुपिटर ZX ड्रम देश में सभी टीवीएस मोटर कंपनी डीलरशिप पर उपलब्ध है.