अन्य खबर

Volvo C40 Recharge: वोल्वो C40 रिचार्ज भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानें खासियत

स्वीडन की वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो की सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी को चार सितंबर 2023 को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस बात की घोषणा पहले ही कर दी है. वोल्वो ऑटो इंडिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उसके आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन C40 रिचार्ज कूप-एसयूवी 4 सितंबर, 2023 को लॉन्च होने वाली है. इस प्रीमियम एसयूवी से इस साल की शुरुआत में भारत में पर्दा उठाया गया था. हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि इस एसयूवी की ऑनलाइन बुकिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. इसके साथ ही, आधिकारिक लॉन्चिंग के तुरंत बाद सितंबर में इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी.

कितनी होगी कीमत?
वोल्वो XC40 रिचार्ज ईवी भारतीय बाजार में 56.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है. आगामी C40 Recharge EV के लॉन्च होने पर इसकी कीमत भारत में लगभग 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है.

कलर ऑप्शन
Volvo C40 Recharge EV को छह कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें क्रिस्टल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक, फ्यूजन रेड, क्लाउड ब्लू, सेज ग्रीन और फोजर्ड ब्लू शामिल हैं. डिजाइन की बात करें तो इसमें क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट फेशिया, एलईडी हेडलैंप और वर्टिकल एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं. साथ ही इसमें 19 इंजन के 5-स्पोक डायमंड कट अलॉय दिए गए हैं.

वॉल्वो सी40 रिचार्ज डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फ्रंट फेसिया डिजाइन के साथ, एलईडी हेड लैंप्स और वर्टिकल एलईडी टेल लैंप्स, 19 इंच फाइव स्पोक व्हील डायमंड कट के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं.

वोल्वो सी40 रिचार्ज की खूबियां

सी40 रिचार्ज की अन्य विशेषताओं में ड्राइविंग क्षमता के साथ सेंसर-आधारित एडीएएस तकनीक, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 360-डिग्री कैमरा, ड्राइवर के लिए मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक प्रीमियम हरमन कार्डन साउंड सिस्टम शामिल हैं. कूपे बॉडी स्टाइल में सामान रखने की जगह 413 लीटर है, जबकि एक्ससी40 रिचार्ज में यह 452 लीटर की है. इसके अतिरिक्त, आपको फ्रंट में 31-लीटर फ्रंक स्टोरेज स्पेस मिलता है.

ड्राइविंग रेंज
C40 रिचार्ज ब्रांड के CMA (कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर आधारित है और नई पीढ़ी के बैटरी पैक से पावर लेता है. 78 kWh यूनिट एक बार चार्ज करने पर 530 किमी (WLTP चक्र) की रेंज प्रदान करती है, जो कि XC40 रिचार्ज पर 418 किमी की रेंज से काफी ज्यादा है, जो अभी भी पुरानी बैटरी का इस्तेमाल करती है.

पावर और स्पीड
पावरट्रेन की बात करें तो, वोल्वो सी40 रिचार्ज डुअल मोटरों के साथ आएगी. हर एक्सल पर एक मिलेगा, जो कंबाइंड 402 बीएचपी का पावर और 660 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कूपे एसयूवी को 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के जरिए सिर्फ 27 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में वॉल्वो सी40 रिचार्ज की टक्कर मर्सिडीज बेंज जीएलए, मिनी कूपर एसई, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, किआ ईवी6 जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ होगी.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button