वीकेंड पर क्या 100 करोड़ के अकड़े में पहुंचेंगी रणवीर और आलिया की जोड़ी
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोग इस जोड़ी की एक्टिंग के कायल हो गए है। Film शुरुआत के दिन से अब तक अच्छी कमाई कर रही है।बीते दिन film ने 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की। अब देखना ये है की विकेंड में film 100 करोड़ के अकड़े पार कर पाती है की नहीं।
Film ने 28 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर 11.1 करोड़ रुपये की भारी कमाई के साथ शुरुआत की। सैकनिक के अनुसार, फिल्म ने 9वें दिन यानी कि 5 अगस्त को 11.5 करोड़ रुपये की कमाई की। ‘RARKPK’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 91.58 करोड़ रुपये हो गया है।
किया जबरदस्त प्रमोशन
आपको बता दें की film का बेहतरीन तरह से प्रमोशन किया गया। लीड एक्ट्रेस आलिया और रणवीर ने अलग अलग शहरों में केम्पेनिग की। इसके लिए वह बरेली तक गए थे। करण जौहर के डायरेक्शन में बनी film को, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने इसे लिखा है। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और वायाकॉम1e8 स्टूडियोज ने बनाया है। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है।