गुरुग्राम. एक युवक ने ऐप से दोस्ती कर हजारों की चपत लगा दी. शहर में जाम लगने का बहाना बनाकर घर रुक गया. मौके पाकर मोबाइल और लैपटाप चोरी कर फरार हो गया. आरोपी ने उसके मोबाइल से 61 हजार की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह सेक्टर-37 थाना क्षेत्र में रहता है. उसकी दोस्ती ग्राइडर एप के जरिए एक युवक से हुई थी. 28 जुलाई को युवक उससे मिलने के लिए गुरुग्राम आया था. जब शाम को वापस जाने लगा तो आरोपी ने बहाना बनाया कि शहर में जाम लगा हुआ है. ऐसे में आज रात को वह उसी के घर रुकेगा. आरोप है कि सुबह जब वह सो कर उठा तो दोस्त गायब था. इसके बाद उसने अपने घर पर जांच की तो पाया कि उसके कमरे से उसका आईफोन और लैपटॉप भी गायब है. उसने आशू को संपर्क किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला.