एआई से पासवर्ड चोरी की आशंका
नई दिल्ली। कंप्यूटर में की-बोर्ड से टाइपिंग करते समय एक खास तरह की आवाज निकलती है। ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन में दावा किया गया है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी एआई इस आवाज को सुनकर यह पता लगाने में सक्षम है कि कौन सा बटन दबाया जा रहा है। इसके जरिये लोगों के पासवर्ड चोरी होने की आशंका अधिक है।
आईईईई यूरोपीय संगोष्ठी में सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर हुई कार्यशालाओं के हिस्से के रूप में इसे प्रकाशित किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का उपयोग बढ़ा है और माइक्रोफोन वाले उपकरण सभी जगह मौजूद हो गए हैं। ऐसे में इसके जरिये साइबर हमलों का खतरा बढ़ गया है। उनका कहना है कि जूम पर चैट करते समय भी कंप्यूटर पासवर्ड टाइप करने से साइबर हमले का खतरा हो सकता है। अध्ययन में सरे विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करके इस प्रणाली को तैयार किया है। उन्होंने की-बोर्ड सभी अक्षरों और संख्याओं सहित सभी 36 बटनों को अलग-अलग अंगुलियों का उपयोग करके और अलग-अलग दबाव के साथ लगातार 25 बार दबाया और आवाज रिकॉर्ड की।