Gmail यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अब झटपट इंग्लिश में लिखें मेल, रोलआउट हुआ नया फीचर
Gmail Translate: आप सभी लोग जीमेल का इस्तेमाल जरूर करते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है इसका एक नया फीचर रोलआउट हुआ है जो मोबाइल यूज़र्स को अंग्रेजी में फर्राटेदार मेल लिखने में हेल्प करेगा. यह फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनकी इंग्लिश बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. इस फीचर के साथ, यूज़र्स अपनी भाषा में मेल लिख सकते हैं जिसे जीमेल अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर देता है. यह फीचर बिजनेस यूज़र्स के लिए भी काफी सही फायदेमंद हो सकता है जो विदेशी देशों के साथ काम करते हैं.
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया, ‘पिछले कुछ सालों से हमारे यूजर्स आसानी से वेब वर्जन पर जीमेल में अपने ईमेल को 100 से ज्यादा भाषाओं में आसानी से ट्रांसलेट कर रहे हैं. हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नेटिव ट्रांसलेशन इंटिग्रेशन जीमेल मोबाइल ऐप में आज से उपलब्ध होगा जिसके जरिए यूजर्स आसानी से कई अलग-अलग भाषाओं में कम्युनिकेशन जारी रख सकेंगे.’
Gmail Translation Feature: क्या आपको मिलेगा फीचर?
गूगल के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इस फीचर को ना केवल एंड्रॉयड बल्कि iOS यूजर्स के लिए भी जोड़ दिया गया है, इसका मतलब अब आप चाहें एंड्रॉयड यूजर हो या फिर एपल आईफोन यूजर आप अपने जीमेल के मोबाइल ऐप में इस फीचर को यूज कर पाएंगे. लेकिन एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस फीचर को 8 अगस्त 2023 से रोलआउट कर दिया गया है तो वहीं, एपल यूजर्स को ये फीचर अगले कुछ ही हफ्तों में मिलने लगेगा.
कैसे कर सकेंगे ट्रांसलेट
यह यूजर्स को किसी भी भाषा में बातचीत को पढ़ने और समझने में मदद करेगी. मोबाइल पर संदेशों का अनुवाद करने के लिए यूजर्स को केवल बैनर पर ‘अनुवाद’ विकल्प का चयन करना होगा और अपनी पसंदीदा भाषा चुननी होगी. गूगल ने बताया, ‘यह बैनर तब दिखाई देता है जब किसी संदेश के कंटेंट की भाषा आपके अकाउंट सेटिंग्स में ‘गूगलडॉटकॉम मेल डिस्प्ले भाषा’ से अलग होती है.’
यह फीचर ज़्यादातर भाषाओं के लिए उपलब्ध है. इसे इस्तेमाल करने के लिए, आपको बस अपनी भाषा चुननी होगी और फिर मेल लिखना शुरू करना होगा. जीमेल आपके मेल को अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर देगा. आप ट्रांसलेट किए गए मेल को देख और सुन सकते हैं. आप ट्रांसलेट किए गए मेल में बदलाव भी कर सकते हैं.
यूजर्स यह भी चुन सकते हैं कि जीमेल हमेशा विशिष्ट भाषाओं का अनुवाद करे या कभी भी विशिष्ट भाषाओं का अनुवाद न करे. इसके अलावा, फीचर में एडमिन कंट्रोल नहीं है.