भारतीय रिजर्व बैंक अब यूपीआई को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीक से जोड़ने जा रहा है. इसकी मदद से बोलकर भी भुगतान किया जा सकेगा.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को बताया कि कन्वर्सेशनल पेमेंट्स (संवादात्मक भुगतान) की सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसके जरिए लेनदेन के लिए एआई-संचालित प्रणाली (चैटबॉट)के साथ संवाद स्थापित कर लेन-देन करने का विकल्प मिलेगा. यह सुविधा स्मार्टफोन और फीचर फोन पर जल्द उपलब्ध होगी. हिंदी और अंग्रेजी के बाद इसे अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा.
वहीं, आरबीआई ने यूपीआई लाइट सहित ऑफलाइन मंच से एक बार में 200 रुपये भेजने की सीमा को बढ़ाकर 500 रुपये करने का प्रस्ताव रखा है. हालांकि, अब भी कुल भुगतान सीमा 2,000 रुपये ही रहेगी.