टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने गुरुवार को अपने नए लोगो और डिजाइन को जारी कर दिया. नए लोगो का नाम द विस्टा होगा. इस मौके पर टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कहा कि नया लोगो असीम संभावनाओं और आत्मविश्वास को दर्शाता है.
कंपनी ने कहा कि नया लोगो सोने की खिड़की के फ्रेम के शिखर से प्रेरित है. नए विमान के रंगरूप और डिजाइन में गहरे लाल, बैंगनी और सुनहरे रंग की हाइलाइट्स के साथ-साथ चक्र से प्रेरित पैटर्न भी शामिल किया गया है. एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान नया लोगो दिखाई देना शुरू हो जाएगा. इस लोगो को एयरलाइन का पहले ए350 विमान पर प्रदर्शित किया जाएगा.
कंपनी तीन हजार करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी
एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया 3000 करोड़ रुपये के ऋण के लिए देश के कई बड़े बैंकों से बात कर रही है. इस कर्ज से कंपनी उन लोगों के पैसे चुकाएगी, जिन्होंने उसे लीज पर अपनी इमारत और जमीन दी है. बताया जा रहा है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा कई दूसरे बैंक भी कर्ज देने के लिए तैयार हो गए हैं. यह रकम एयर इंडिया में टाटा ग्रुप के निवेश से अलग होगी.
महाराजा एयर इंडिया का शुभंकर बना रहेगा
कंपनी के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि नई बेवसाइट और मोबाइल एप भी लॉन्च किए गए हैं. जल्द ही नया ग्राहक सेवा केंद्र भी तैयार होगा. उन्होंने यह भी कहा कि ‘महाराजा’ दशकों से एयर इंडिया का शुभंकर रहा है और आगे भी यात्रा का हिस्सा बना रहेगा.