गूगल ने दो साल पुराने या लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हुए जीमेल अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है. इसके लिए कंपनी अब लोगों को रिमाइंडर भेज रही है. पिछले महीने, यह पता चला था कि गूगल निष्क्रिय खातों को बंद कर देगा और अब कंपनी ने इससे संबंधित सभी यूजर को रिमाइंडर नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. एक ईमेल के जरिए गूगल ने बताया है कि वह अपने प्रोडक्ट और सेवाओं के लिए गूगल अकाउंट की निष्क्रियता अवधि को दो साल तक अपडेट कर रहा है.
गूगल ने अपने जारी ईमेल में कहा कि यह परिवर्तन आज से शुरू हो रहा है और निष्क्रिय हो चुके किसी भी गूगल अकाउंट पर लागू होगा. अगर आपका अकाउंट निष्क्रिय माना जाता है, तो गूगल कोई भी कार्रवाई करने या किसी भी अकाउंट के कंटेंट को हटाने से पहले आपको और आपके रिकवरी ईमेल दोनों को कई रिमाइंजर ईमेल भेजेगा.