IRCTC Tour: पहाड़ियों की सैर करने का शानदार मौका, आईआरसीटीसी लाया है धांसू टूर प्लान, जानिए खर्च डिटेल ?
Arunachal Tour: अरुणाचल प्रदेश देश का वह राज्य है जहां हर साल लाखों पर्यटक पहाड़ों का आनंद लेने जाते हैं। अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी एक पैकेज लेकर आया है।
आईआरसीटीसी अरुणाचल टूर: भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी समय-समय पर देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए कई तरह के टूर पैकेज लाता रहता है। आज हम आपको इसके अरुणाचल दौरे के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
यह पैकेज टूर गुवाहाटी से शुरू होगा। इस पैकेज का नाम अरुणाचल-गेटवे टू सेरेनिटी एक्स गुवाहाटी है।
यह पैकेज 8 दिन और 7 रातों के लिए है। आप हर शुक्रवार को इस पैकेज का आनंद ले सकते हैं. यह पैकेज गुवाहाटी एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से शुरू होगा.
इस पैकेज में आपको अरुणाचल प्रदेश के तवांग, दिरांग और बोमडिला घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर दोनों की सुविधा मिलेगी.
हर जगह आपको रहने के लिए होटल की सुविधा मिल जाएगी. इसके साथ ही भोजन में नाश्ता और रात्रि भोजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इस पैकेज में अकेले यात्रा करने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 44,900 रुपये, दो लोगों के लिए 33,370 रुपये और तीन लोगों के लिए 30,930 रुपये चुकाने होंगे।