नूंह . हिंदू संगठनों द्वारा सोमवार को बृजमंडल यात्रा निकालने के ऐलान के बाद हरियाणा सरकार ने शनिवार को नूंह में 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और बल्कएसएमएस सेवा पर रोक लगा दी. सोमवार को स्कूल-कॉलेज, बैंक भी बंद रहेंगे. साथ ही जिले में धारा-144 भी लागू रहेगी.
उधर, विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि मेवात का सर्व हिंदू समाज शोभा यात्रा निकालेगा. इसके लिए प्रशासन से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि शुक्रवार को सरकार से इंटरनेट बंद करने की सिफारिश की गई थी. इसके आधार पर 26 से 28 अगस्त रात 12 बजे तक इस पर रोक लगाने का फैसला लिया गया. इससे बृजमंडल यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह नहीं फैल सकेगी .
उन्होंने कहा कि कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली डोंगल सेवा भी अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. दूसरी ओर, पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. 31 जुलाई को हिंसा की वजह से यात्रा अधूरी रह गई थी. हिंदू संगठनों ने इसे दोबारा निकालने का ऐलान किया है.