व्यापारअन्य खबर

Festive Season Home Loan Offer: इस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए लाया तगड़ा ऑफर, लोन धारकों को 65 बीपीएस तक छूट, जानिए डिटेल

Festive Season Home Loan Offer: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने त्योहारी सीजन को देखते हुए होम लोन पर शानदार ऑफर पेश किया है। बैंक ने होम लोन पर 65 बीपीएस तक की छूट की पेशकश करते हुए एक विशेष अभियान शुरू किया है। यह रियायत नियमित होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, गैर-वेतनभोगी, ऑन होम लोन पर लागू होगी। होम लोन पर छूट की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तक है.

होम लोन की ब्याज दरों पर छूट

एसबीआई की वर्तमान ईबीआर 9.15% है।

सिबिल स्कोर 750-800 पर रियायत

750-800 और उससे अधिक के एसबीआई सिबिल स्कोर के लिए, बिना छूट के प्रभावी ब्याज दर 9.15% (ईबीआर+0%) है, ऑफर अवधि के दौरान प्रभावी दर 8.60% है, यानी 55 बीपीएस की छूट।

सिबिल स्कोर 700 -749 पर छूट

एसबीआई के अनुसार, 700 -749 के बीच सीआईबीआईएल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को 65 बीपीएस की रियायत मिलेगी और प्रस्तावित ब्याज दर 8.70% (ईबीआर-0.45%) है, क्योंकि छूट के बिना बैंक की प्रभावी ब्याज दर 9.35% है।

सिबिल स्कोर 650 – 699 पर छूट

एसबीआई ने कहा है कि 650 – 699 के बीच सीआईबीआईएल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को कोई छूट नहीं मिलेगी और 9.45% (ईबीआर-0.30%) होगी। वहीं, 550 -649 के बीच सिबिल स्कोर के लिए 9.65% की ब्याज दर दी जाएगी।

सिबिल स्कोर 151-200 डिस्काउंट ऑफर

151-200 के बीच सिबिल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को 65 बीपीएस की रियायत मिलेगी और प्रस्तावित ब्याज दर 8.70% (ईबीआर-0.45%) है, क्योंकि रियायत के बिना प्रभावी दर 9.35% (ईबीआर-0.50%) होती। .

एसबीआई होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क

गृह ऋण – नियमित – न्यूनतम रु. 2,000 प्लस लागू जीएसटी और अधिकतम रु. 10,000 प्लस लागू जीएसटी, या प्रसंस्करण शुल्क के रूप में ऋण राशि का 0.35%।

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button