पति की लंबी उम्र के लिए कल महिलाएं रखेंगी हरतालीका तीज का व्रत, नोट कर लें पूजन सामग्री

हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर दिन सोमवार को रखा जाएगा. हरतालिका तीज व्रत हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है.
इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.
इस दिन सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व
हरतालिका तीज व्रत निर्जला होता है, जिसमें व्रती पानी भी नहीं पीते. इस दिन महिलाएं पूरी तरह से सोलह श्रृंगार कर शिव और पार्वती की पूजा करती हैं. इस तीज का संबंध भगवान शिव और माता पार्वती से है.
यहां देखें पूजन सामग्री लिस्ट
सुहागिनें हरतालिका तीज का निर्जला व्रत रखकर शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. इस व्रत पूजा में कुछ पूजा सामग्री को जरूरी माना गया है. यहां देखिए पूजन सामग्री लिस्ट.
हरतालिका तीज व्रत पूजा सामग्री
शिवलिंग बनाने के लिए तालाब या नदी की स्वच्छ मिट्टी, रेत का भी उपयोग कर सकेत हैं. चंदन, जनेऊ, फुलेरा, पुष्प, नारियल, अक्षत 5 पान के पत्ते, 5 इलायची, 5 पूजा सुपारी, पांच लौंग.
हरतालिका तीज व्रत पूजा सामग्री
पांच प्रकार के फल दक्षिणा, मिठाई, पूजा की चौकी, धतूरे का फल, कलश, अभिषेक के लिए तांबे का पात्र, दूर्वा, आक का फूल, घी, दीपक, अगरबत्ती, धूप, कपूर, व्रत कथा पुस्तक.
हरतालिका तीज व्रत पूजा सामग्री
शिव को चढ़ाने के लिए 16 तरह के पत्ते – बेलपत्र, तुलसी, जातीपत्र, सेवंतिका, बांस, देवदार पत्र, चंपा, कनेर, अगस्त्य, भृंगराज, धतूरा, आम पत्ते, अशोक पत्ते. पान पत्ते, केले के पत्ते, शमी के पत्ते पूजन सामग्री में शमिल करें.
हरतालिका तीज व्रत सुहाग की सामग्री
हरतालिका तीज में सुहाग की पिटारी का विशेष महत्व है, इसमें कुमकुम, मेहंदी, बिंदी, सिंदूर, बिछिया, काजल, चूड़ी, कंघी, माहौर समेत अन्य सुहाग की सामग्री शामिल करें.
हरतालिका तीज व्रत पूजा की समय
हरतालिका तीज पर पूजा के लिए सुबह 06 बजकर 07 मिनट से सुबह 08 बजकर 34 मिनट तक शुभ मुहूर्त है.
हरतालिका तीज व्रत
प्रदोष काल कब शुरू होगा
वहीं प्रदोष काल में चार प्रहर की पूजा शाम 06 बजकर 23 मिनट से शुरू हो जाएगी.
हरतालिका तीज व्रत
पहला प्रहर की पूजा
18 सितंबर 2023 दिन सोमवार को शाम 06 बजकर 23 मिनट से रात 09 बजकर 02 मिनट तक
दूसरा प्रहर की पूजा
18 सितंबर 2023 दिन सोमवार को रात 09 बजकर 02 मिनट से 19 सितंबर को प्रात: 12 बजकर 15 मिनट तक
तीसरा प्रहर की पूजा
18 सितंबर 2023 दिन सोमवार को मध्यरात 12 बजकर 15 मिनट से 19 सितंबर को प्रात: 03 बजकर 12 मिनट तक
चौथा प्रहर की पूजा
19 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को प्रात: 03 बजकर 12 मिनट से 19 सितंबर को सुबह 06 बजकर 08 मिनट तक.
हरतालिका तीज व्रत का पारण टाइम
इस साल हरतालिका तीज व्रत 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार को रखा जाएगा. वहीं इस व्रत का पारण 19 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को सूर्योदय के बाद किया जाएगा.