छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्रियों का लगातार प्रदेश दौरा जारी है. इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर 25 सितंबर को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार वे 25 सितंबर को तखतपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के शुभारंभ के अवसर पर सभा का आयोजन किया जाएगा. साइंस कालेज मैदान में राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत के मौके पर बिलासपुर संभाग से भीड़ जुटाने की रणनीति बनाई है.
नगर निगम सीमा के भीतर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकास कार्य का लोकार्पण भी कराने की तैयारी है. इसमें तालाबों का सौंदर्यीकरण, स्मार्ट रोड का काम किया जा रहा है. जिसे शहरवासियों को समर्पित किया जाएगा.
इसके बाद 28 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजनांदगांव आएंगे. वे यहां सभा लेंगे. साथ ही बलौदाबाजार-भाटापारा में भरोसे के सम्मेलन में भी शामिल होंगे.