मेटा ने फेसबुक का नया लोगो जारी किया है. इसमें नजर आ रहे एफ अक्षर में थोड़ा बदलाव किया गया है.
यह पहले से थोड़ा चौड़ा हो गया है. वहीं, इसकी पृष्ठभूमि में गहरा नीला रंग नजर आ रहा है. जबकि, पहले नीला रंग नजर आता था. हालांकि नए लोगो में भी पहले की तरह फेसबुक सेन्स फॉन्ट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे वह उभरा हुआ नजर आ रहा है.
कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि उनकी योजना फेसबुक लोगो का ऐसा डिजाइन बनाने की थी, जो अधिक बोल्ड और इलेक्ट्रिक नजर आए. वहीं, फेसबुक के डिजाइन निदेशक डेव एन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हमारे काम का लक्ष्य हमारी नींव का विस्तार करना और हमारे ब्रांड की परिभाषित पहचान बनाना है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि नया लोगो पहले के लोगों से परिचित और रुचिकर लगे.