
रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कई दौरे रद्द हुए हैं. अब तो जब वे छत्तीसगढ़ आ जाएंगे, तभी माने की दौरे पर आए हैं.
वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज हरी झंडी दिखाए जाने पर भूपेश बघेल ने कहा कि रेल मंत्री का कोई काम नहीं है. हादसे होते हैं तो रेल मंत्री को भेजा जाता है.
ट्रेन को हरी झंडी प्रधानमंत्री दिखा रहे हैं, यह तो अद्भुत है. उन्होंने कहा, पीएम जिस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएं हैं या तो छोटा होगा या तो कोई यात्री जा नहीं रहा होगा, क्योंकि ट्रेन का सफर बहुत महंगा हो गया है. जिन यात्री ट्रेनों में लोग लगातार आते-जाते हैं, वो बंद हो रही है. इस पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं बोला.