अन्य खबरट्रेंडिंग

सोना हुआ सस्ता, चांदी के रेट में बड़ा बदलाव

सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के हाजिर भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. आज यानी मंगलवार को शुद्ध सोना महज 207 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर खुला तो वहीं, चांदी ने 1651 रुपये प्रति किलो का गोता लगाया है. आज गोल्ड 999 यानी 24 कैरेट सोना 58922 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. वहीं, 23 कैरेट सोना 58686 रुपये प्रति 10 के रेट पर खुला.  जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का दाम 53971 और 18 कैरेट का 44192 रुपये है. चांदी 73015 रुपये से घटकर 71365 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. ये रेट बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के हैं. आगे हम बताएंगे कि ज्वेलर का मुनाफा और जीएसटी समेत सोना किस रेट पर आपको मिलेगा?

बता दें आज के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं. सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी (GST) और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है. हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो.

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 2817 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी. इस दिन के रेट से चांदी करीब 6500 रुपये किलो सस्ती मिल रही है.

धातु    लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम    3 फीसद जीएसटी    बाजार भाव    ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट

Gold 999 (24 कैरेट)    59255    1777.65    61,032.65    67,135.92

Gold 995 (23 कैरेट)    59018    1770.54    60,788.54    66,867.39

Gold 916 (22 कैरेट)    54278    1628.34    55,906.34    61,496.97

Gold 750 (18 कैरेट)    44441    1333.23    45,774.23    50,351.65

Gold 585 ( 14 कैरेट)    34664    1039.92    35,703.92    39,274.31

Silver 999   (रुपये प्रति किलो ग्राम) 72109    2163.27    74,272.27    81,699.50

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button