तकनीकी

इंसानों की तरह योग करता है टेस्ला का ये ह्यूमनॉइड रोबोट, वीडियो वायरल

Elon Musk ने Tesla के humanoid robot का एक वीडियो शेयर किया है. टेस्ला का यह रोबोट वीडियो में लोगों को नमस्ते करता हुआ नजर आया है. इस रोबोट का नाम Optimus है. Tesla CEO के Elon Musk ने इस वीडियो के साथ कोई कैप्शन नहीं दिया है. हालांकि वीडियो में सब टाइटल नजर आए हैं.

मस्क ने X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोबोट कुछ टास्क कंप्लीट करने के साथ नमस्ते और सूर्य नमस्कार करता हुआ नजर आया. वीडियो में रोबोट कलर वाले बॉक्स को अलग-अलग प्लेट में रखते हुए दिखाया. वीडियो के सब टाइटल में बताया कि यह रोबोट आसानी से नए टास्क के बारे में सीख सकता है.

क्या कहा कंपनी ने
इसी वीडियो को टेस्ला के Tesla Optimus अकाउंट से भी शेयर किया गया है. इस पोस्ट में कंपनी ने लिखा, “ऑप्टिमस अब सामानों को खुद से अलग-अलग कर सकता है. इसका न्यूरल नेटवर्क पूरी तरह से एंड-टू-एंड प्रशिक्षित है. हमारे साथ आकर ऑप्टिमस को डेवलप करने में मदद करें (इसकी योग दिनचर्या में सुधार करें).” इस वीडियो पर मस्क ने एक शब्द में रिप्लाई भी दिया है. मस्क ने लिखा, “प्रोग्रेस”.

इसके साथ है रोबोट का नमस्ते करते हुए पोज भी शेयर किया है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी रोबोट की इस नई एबिलिटी से काफी इंप्रेस हो रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ऑप्टिमस बहुत सहज है. मैं प्रभावित हूं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान. टेस्ला टीम की ओर से आश्चर्यजनक प्रगति. बहुत अच्छा. मैं क्षमताओं में अगली छलांग देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.’

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button