
अयोध्या. श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर रामभक्तों के लिए सीता रसोई में भोजन की व्यवस्था रहेगी. हर दिन पांच लाख भक्तों के भेजन के लिए व्यवस्था की जा रही है.
शुरुआत के कुछ दिनों तक इस व्यवस्था पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, विहिप, मंदिर मठ व सामाजिक संगठन काम कर रहे हैं. इसके लिए जगह जगह सीता रसोई के रूप में अन्न क्षेत्र विकसित किए जाने की योजना है. समारोह के बाद से प्रतिदिन पांच लाख रामभक्तों के लिए कम से कम पंद्रह दिनों तक की तैयारी पर काम शुरू हो चुका है. अयोध्या धाम में अब तक पंद्रह से अधिक अन्न क्षेत्र चिन्हित किए जा चुके हैं. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राशन एकत्र करने को अपील भी जारी की है.
स्थान हो रहे चिह्नित
राम जानकी मंदिर स्वर्गद्वार के वरुण दास कहते हैं कि इसमें सभी ने यह अनुमान लगाया कि बिना बुलाए ही पांच लाख लोग औसतन प्रतिदिन आएंगे. इसके लिए हम लोगों ने अयोध्या में प्रवेश के सभी मार्गो पर 25 किलोमीटर की परिधि में अन्न क्षेत्र विकसित किए जाने की रणनीति बनी है.