छत्तीसगढ़: पांच नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश, पंजीयन आज से
रायपुर. अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ने का सपना देख रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. चार अक्टूबर यानी आज से पांच नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. छात्रों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए https// cgschool. in/ Saems/ StudentAdmission/ StudentAdmission. aspx पोर्टल में पंजीयन कराना होगा. सीटों की संख्या से अधिक आवेदन आने पर लाटरी के माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिया जाएग. इन स्कूलों में पहली से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी. हर कक्षा में 40-40 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. इससे 2400 छात्रों को अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश मिलेगा. शहर के माधवराव सप्रे शाला, त्रिमूर्ति नगर, शशिबाला स्कूल गुढ़ियारी, रायपुरा व गंगानगर भनपुरी के स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम बनाया जा रहा है. माधवराव सप्रे स्कूल को पिछले साल स्वामी आत्मानंद बना लिया गया था, लेकिन इसमें अभी हिंदी मीडियम की पढ़ाई होती है. इसे अंग्रेजी माध्यम करने की मांग की गई थी. वर्तमान में जिले में 32 अंग्रेजी माध्यम स्कूल चल रहे हैं. इन पांच स्कूलों के खुल जाने के बाद जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल 37 हो जाएंगे.