अंतराष्ट्रीयट्रेंडिंगतकनीकी
चांद पर वर्ष 2040 तक घर बनाएंगे वैज्ञानिक
नासा चांद पर शहर बसाने की तैयारी कर रहा है. वैज्ञानिकों ने दावा किया, वर्ष 2040 तक चांद पर घर बनाने की योजना पूरी हो सकती है
नासा घरों के डिजाइन बनाने के लिए चांद पर 3डी प्रिंटर भेजेगा. इसके बाद चांद पर मौजूद चट्टानों से कंक्रीट निकाली जाएगी. इससे चांद की सतह पर टिकाऊ और मजबूत घर बनाए जाएंगे. 3डी प्रिंटर का निरीक्षण किया जा रहा है. नासा इस परियोजना के लिए कई निजी कंपनियों से साझेदारी कर रहा है. बता दें कि अगले साल नासा चांद पर आर्टेमिस-2 मिशन के जरिए इंसानों को चांद पर भेजेगा.