Honor Play 50 Plus: कल आएगा 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला यह धांसू फोन
Honor Play 50 Plus चीन में लॉन्च होने जा रहा है जिसके लिए कंपनी ने कथित तौर पर लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. फोन को Honor Play 40 का सक्सेसर बताया जा रहा है. फोन का पोस्टर भी कंपनी ने रिलीज कर दिया है. इसमें पंच होल डिस्प्ले मिलने वाला है. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर होंगे. फोन में 50 मेगापिक्सल मेन लेंस वाला डुअल कैमरा बताया गया है. आइए जानते हैं अन्य डिटेल्स.
Honor Play 40 Plus के स्पेसिफिकेशंस
Honor Play 40 Plus में 6.74 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल मिलता है जिसमें HD प्लस रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन में Dimensity 700 चिपसेट मिलता है. इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग है. फोन 6000 एमएएच बैटरी से लैस है और 22.5 फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा आता है. रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है. फोन एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च किया गया था.
6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा
फोन के रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. फोन का बैक पैनल ड्यूल-टोन फिनिश वाला है. यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा. फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जो 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. फोन के बाकी फीचर्स के बारे में फिलहाल और कोई जानकारी सामने नहीं आई है.