ट्रायम्फ इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400एक्स मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. दिखने में स्क्रैम्बलर 400एक्स काफी हद तक इसी कंपनी की पहले लॉन्च हुई और लोकप्रिय हुई मोटरसाइकिल स्पीड 400 के जैसी ही है. इसमें स्पीड 400 के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.
किससे है मुकाबला
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और होंडा सीबी350 जैसी लोकप्रिय मोटरसाइकिलों से होगा.
कैसा है इंजन
स्क्रैम्बलर 400 एक्स में 398.15 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. यह नई टीआर सीरीज के इंजन में से है. यह 39.5 बीएचपी का अधिकतम शक्ति और 27.5 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है. यही इंजन स्पीड 400 में भी दिया गया है.
इंजन को स्लिप-एंड -असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग सिस्टम में 320 मिलीमीटर फ्रंट डिस्क और 230 मिलीमीटर के रियर डिस्क दिए गए हैं, इसके साथ ही बेहतर नियंत्रण के लिए बडे़ पिस्टन फोर्क्स सामने की ओर और प्रीलोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक भी मिलेंगे.
बाइक की सीट की ऊंचाई 835 मिलीमीटर है. इसका वजन 179 किलोग्राम है.
कैसे हैं फीचर्स
स्क्रैम्बलर 400एक्स में सभी एलईडी लाइटिंग (हेडलाइट्स, इंडिकेटर्स, टेललाइट्स), एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, टॉर्क-असिस्ट क्लच, यूएसबी-सी मिलता है. इसमें बड़ा फ्रंट व्हील, बड़ा फ्रंट डिस्क ब्रेक, चौड़ा हैंडलबार, स्विचेबल एबीएस, लंबा व्हीलबेस और लंबा ट्रैवल सस्पेंशन है. इसमेंऑफरोड-विशिष्ट एलिमेंट जैसे हैंडगार्ड, एक हैंडलबार ब्रेस और एक लंबा फ्रंट मडगार्ड, हेडलाइट, रेडिएटर के लिए सेफ्टी ग्रिल मिलता है. इसमें डीआरएल के साथ गोल एलईडी हेडलैंप मिलते हैं. लेकिन साइकिल के हिस्सों को बदल दिया गया है.
क्या हैं रंग
स्क्रैंबलर 400एक्स को मैट खाकी ग्रीन/फ्यूजन व्हाइट, कार्निवाल रेड/फैंटम ब्लैक और फैंटम ब्लैक/सिल्वर व्हाइट के दोरंगों के विकल्प में पेश हुई है. कंपनी की ओर से 25 अतिरिक्त वैकल्पिक एक्सेसरीज की पेशकश की जा रही है. ट्रायम्फ की आधिकारिक वेबसाइस पर मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू हो चुकी है.