Dark Web Report: गूगल ने लाइव किया डार्क वेब रिपोर्ट फीचर, चुटकियों में पता लगेगा डेटा लीक हुआ है या नहीं
भारत में Google One ग्राहकों के लिए डार्क वेब पर व्यक्तिगत जानकारी की निगरानी करने और धोखाधड़ी गतिविधियों से बचाने के लिए डार्क वेब रिपोर्ट सुविधा लॉन्च किया था. Google खातों में डार्क वेब रिपोर्ट अब धीरे-धीरे यूजर्स के लिए उपलब्ध हो रही है और उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में यह दुनिया भर के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
क्या है डार्क वेब रिपोर्ट?
यदि किसी यूजर्स की निजी जानकारी जैसे नाम, जन्म तारीख, फोन नंबर, ई-मेल एड्रेस जैसी जानकारी किसी डाटा लीक में लीक होती है तो इसकी जानकारी गूगल देगा. गूगल द्वारा दी गई इन जानकारियों के आधार पर यूजर्स अपने अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेंगे.
गूगल के यूजर्स इसकी भी सेटिंग कर सकेंगे कि उन्हें कब-कब और किस तरह की जानकारियों के लीक होने के बाद रिपोर्ट मिले. वैसे आप भी अपनी ई-मेल आईडी से डार्क वेब रिपोर्ट चेक कर सकते हैं, लेकिन आपको गूगल वन यूजर्स की तरह विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिलेगी.
कैसे यूज करें डार्क वेब फीचर
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा तामझाम नहीं फॉलो करना होता है बल्कि कुछ स्टेप्स के जरिये इसे आसानी से ऑन किया जा सकता है. गूगल ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल कर लेना है और सुनिश्चित कर लें कि उसमें मेल आईडी लॉगिन हो.
इस स्टेप में प्रोफाइल वाले आईकन पर टैप करना है. यहां डॉर्क वेब रिपोर्ट पर क्लिक कर देना है.
इसके बाद रन स्कैन का ऑप्शन आएगा. जिस पर क्लिक करेंगे तो ये स्कैनिंग कुछ सेकंड का वक्त लेगा. इसके बाद दिखा देगा कि आपके अकाउंट की क्या स्थिति है.
अगर स्कैन होने के बाद कुछ जानकारी सामने आती है तो गूगल की तरफ से पासवर्ड को रिसेट करने का ऑप्शन दिया जाता है. यहां से पासवर्ड बदल सकते हैं.