जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, 31 प्रत्याशियों की सूची जारी
रायपुर. छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने राजनीतिक पार्टी का गठन किया है। इसका नाम जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी है। क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़िया लोगों के संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई के लिए पार्टी का गठन किया गया है। पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने 31 प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
इनमें रायगढ़ से सुनील मिंज, खरसिया से यशवंत निषाद, टघोरा से सुरेंद्र प्रसाद राठौर, लोरमी से परसराम यादव, मुंगेली से नोबिल नवरंग, तखतपुर से जयचंद कश्यप, बिल्हा से संतोष साहू, मस्तूरी से बॉबी पात्रे, सक्ती से तूफान सिंह चंदेल, चंद्रपुर से सतीश पांडेय, जैजैपुर से रामपाल कश्यप, खल्लारी से गेंदलाल डडसेना, बिलाईगढ से रामेश्वर सोनवानी, कसडोल से डॉ. देवेश वर्मा, भाटापारा से चंद्रकांत यदु, रायपुर ग्रामीण से धीरेंद्र साहू, रायपुर पश्चिम से ऋचा वर्मा, रायपुर उत्तर से लक्ष्मी नाग, रायपुर दक्षिण से मनीष ठाकुर, अभनपुर से यश साहू, कुुरुद से बसंत साहू, धमतरी से निखलेश साहू देवान, गुण्डरदेही से डॉ. संदीप बेलचंदन, पाटन से मधुकांत साहू, दुर्ग शहर से पंकज चतुर्वेदी, भिलाईनगर से ऋतुराज वर्मा, वैशालीनगर से योगेश साहू, अहिवारा से अरुण गंधर्व, साजा से राजेंद्र पटेल, नवागढ़ से जितेंद्र देशलहरा और राजनांदगांव विधानसभा सीट से मनीष देवांगन का नाम शामिल है।