
राजस्थान में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस आक्रामक है. पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव को समन करने को लेकर सरकार को घेरा है.
पार्टी का कहना है कि राजस्थान में भाजपा चुनाव हार रही है, इसलिए वह ईडी को भेजकर पार्टी नेताओं को डरा धमका कर भयभीत करने की कोशिश कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए ईडी की छापेमारी की कार्रवाई की निंदा की. उन्होंने कहा कि 29 दिन बाद राजस्थान में चुनाव हैं. ऐसे में आचार संहिता लागू होने के बाद पुराने मामले में ईडी की कार्रवाई की टाइमिंग और उद्देश्य सवाल पैदा करता है. राजनीति से प्रेरित इस तरह की कार्रवाइयों से नहीं डरने का दम भरते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है. पायलट ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ है, पर यह एक सोची समझी साजिश है. चुनाव से पहले इस तरह की कार्रवाई बता रही है कि भाजपा चुनाव हार रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेताओं को धैर्य रखना चाहिए.
मध्यप्रदेश में भी पड़ सकते हैं के छापे कांग्रेस ने गुरुवार को यह आशंका जताई कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी पार्टी से जुड़े लोगों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे पड़ सकते हैं, जहां 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.