तकनीकीट्रेंडिंग

फीचर्स से लैस है टीवीएस का नया स्कूटर

टीवीएस ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय स्कूटर सिरीज जूपिटर का नया वेरिएंट जूपिटर 125 स्मार्टकनेक्ट पेश किया है. इसमें अपने सेगमेंट के कई नए फीचर पेश हुए हैं.

टीवीएस मोटर कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल जुपिटर स्कूटर है. अब कंपनी ने इस लोकप्रिय स्कूटर का नया स्मार्ट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद जुपिटर 125 स्मार्ट कनेक्ट लॉन्च किया है. ये इस सेगमेंट के कई आधुनिक फीचर्स के साथ आएगा.

इसे रोजमर्रा के आवागमन में होने वाली परेशानियों को देखते हुए समाधान देते तकनीकी फीचर्स से लैस किया गया है.

क्या हैं फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टेड टीएफटी डिजिटल क्लस्टर के साथ ही स्मार्ट एक्सटॉक और स्मार्टएक्सट्रैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें ज्यादा अच्छे राइडिंग अनुभव के लिए टीवीएस कनेक्ट मोबाइल एप के जरिए अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट करने की सुविधा भी मिलती है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंस, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और फूड-शॉपिंग एप्स के अलर्ट, रियल टाइम स्पोर्ट्स स्कोर, वेदर अपडेट और न्यूज अपडेट्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं.

कई ऐसे फीचर्स भी हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार पेश किए जा रहे हैं. इसमें अब फॉलो-मी हेडलैंप और हजार्ड लाइट्स की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही पिलियन राइडर के पीछे टिकने को बैकरेस्ट भी दिया गया है. पीछे बैठने वालों के लिहाज से यह जरूरी फीचर है.

इंजन और माइलेज

जुपिटर125 में नया 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 6500 आरपीएम पर 8.04 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 एनएम का अधिकतम टॉर्क बनाता है. इसका इंजन सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है.

माइलेज

कंपनी के दावे के मुताबिक ये 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

रंगों के विकल्प

यह स्कूटर एलिगेंट रेड और मैट कॉपर ब्रोन्ज जैसे दो नए रंगों के विकल्प में मिलेगा.

कीमत

इसकी एक्स शोरूम कीमत 96,855 रुपए है. ये होंडा एक्टिवा स्कूटर के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button