हनुमान बनने के लिए सनी देओल लेंगे 45 करोड़ रुपए !
फिल्ममेकर नितेश तिवारी की रामायण लगातार चर्चा में है. हाल में ही खबर आई थी कि नितेश तिवारी रामायण में सनी देओल को कास्ट करना चाहते हैं और अगर बात बन गई तो सनी भगवान हनुमान का रोल अदा कर सकते हैं. ताजा खबरों के मुताविक सनी देओल ने इस रोल के लिए भारी भरकम फीस की डिमांड की है. एक रिपोर्ट के मुताविक, उन्होंने रामायण में काम करने के लिए 45 करोड़ रुपये में हां कहा है.
सूत्र कहते हैं, ‘ भगवान हनुमान का किरदार निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए सनी देओल ने रामायण की शूटिंग के बीच में कोई प्रोजेक्ट नहीं लेने का फैसला किया है. हनुमान का किरदार निभाने के लिए उन्हें बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर भी फोकस करना होगा. फिलहाल सनी फीस पर बातचीत कर रहे हैं. रामायण के लिए नितेश तिवारी के साथ उनकी 45 करोड़ की डील हो रही है. इन खबरों की अभी तक ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. खुद नितेश तिवारी ने भी अभी तक कास्टिंग को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.