धर्म एवं साहित्यट्रेंडिंग
गर्भ गृह में कर दी बांकेबिहारी जी की शृंगार आरती
वृंदावन (मथुरा) . धवल वस्त्रत्तें में आराध्य को नजदीक से निहारने के लिए दूर-दूराज से आए हजारों श्रद्धालुओं की आस शनिवार सुबह नियमों की अवहेलना से टूट गई. शरद पूर्णिमा पर ठाकुर श्री बांकेबिहारी को जगमोहन में लाने के बजाय शयनभोग सेवाधिकारी ने गर्भगृह में ही आरती कर दी.
करीब 35 मिनट बाद ठाकुरजी को गर्भगृह से जगमोहन में लाया गया, तब श्रद्धालु अपने ठाकुर को नजदीक से निहार सके. नियमों की अवहेलना पर श्रद्धालुओं ने आक्रोश जताया है.
शरद पूर्णिमा पर ठाकुर जी जगमोहन में दर्शन देते हैं. यहीं उनकी आरती होती है. शरद पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण के चलते ठा. बांकेबिहारी महाराज मंदिर के पट खुलने, पर्दा बंद होने और आरती के समय में बदलाव किया गया था. सुबह 745 बजे दर्शन खुलने, 755 बजे श्रंगार आरती और आठ बजे छींटा देकर पर्दा बंद कर देने थे.