अयोध्या धाम में दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी में जुट गया प्रशासन
अयोध्या . इस बार दीपोत्सव पर केवल अयोध्या धाम ही नहीं बल्कि समूचा शहर उत्सव के रंग में सराबोर रहेगा. शहर का हर चौराहा दीपों की रोशनी से जगमग होगा. हर प्रतिष्ठान खूबसूरत झालरों और रंगोली से सजा धजा नजर आएगा.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले इस दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. राममंदिर के आसपास एक-दो नहीं बल्कि 6 बड़े मंचों पर देश दुनिया की रामलीलाओं का मंचन श्रद्धालुओं को आनंदित करेगा. स्थानीय, प्रादेशिक व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की रामलीलाओं का मंचन होगा. रूस, श्रीलंका, सिंगापुर, नेपाल के साथ ही देश के 24 राज्यों के कलाकार अपनी अपनी परंपरागत रामलीला का मंचन करेंगे. इन चार देश व 24 राज्यों के 2500 से अधिक कलाकार तीन दिनों तक अपने क्षेत्र की कला से सभी को रूबरू कराएंगे. तीन दिन भव्य शोभा यात्राएं व झांकियों के बीच रामनगरी के लोग उत्सव मनाएंगे. 125 फिट कैनवास पर एक विशेष चित्रांकन अवध के राम लोगों को आकर्षित करेगी. रामायण प्रदर्शनी भी श्रद्धालुओं के लिए लगाई जाएगी.
200 फिट लंबे परदे पर दिखेगा कार्यक्रम इस बार राम की पैड़ी पर इस बार काफी बड़ा परदा लगाया जाएगा. इस पर लाइट एंड साउंड का कार्यक्रम दिखाया जाएगा. 200 फिट लबे इस परदे के माध्यम से ही गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए कैमरे लगाए जाएंगे. डीएम ने कहा कि प्रान्तीयकृत दीपोत्सव 10 नवम्बर से 12 नवंबर के मध्य सम्पन्न होगा.
पंचकोसी,चौदह कोसी और धार्मिक स्थल भी सजेंगे
प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2023 को भव्य बनाने के लिए सामाजिक संगठनों एवं व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण सुझाव/परामर्श एवं सहभागिता के लिय जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में शनिवार शाम बैठक बुलाई गई. तय किया गया कि इस बार दीपोत्सव में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, पंचकोसी परिक्रमा, चौदह कोसी परिक्रमा सहित कई ऐसे धार्मिक स्थल है जहां पिछले बार दीये जलाने से छूट गये उनको भी इस बार शामिल किया जाय. उन्होंने कहा कि दीपोत्सव 2023 को भव्य एवं दिव्य बनाने हेतु और अधिक सामाजिक संगठनो को भी जोड़ा जाए.