फिल्म अभिनेता सलमान खान को ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया बीमारी थी, जिसमें उन्हें चेहरे पर करंट जैसे झटके के साथ दर्द होता था. उन्होंने विदेश में इसका इलाज कराया. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भी इस बीमारी से पीड़ित तीन से चार मरीज हर सप्ताह इलाज के लिए आते हैं और मुफ्त इलाज के बाद वे ठीक हो जाते हैं.
आरएमएल अस्पताल में संचालित पेन क्लीनिक और पेन रिलीफ ऑपरेशन थियेटर में हर सप्ताह 50 से अधिक मरीजों को चेहरे और जोड़ों के दर्द, फ्रोजन शोल्डर, गठिया और कैंसर के दर्द से राहत दी जाती है. अब इस पेन क्लीनिक के जरिए आरएमएल को पूरी तरह दर्द मुक्त अस्पताल बनाने का मुहिम शुरू की गई है. अस्पताल में दर्द निवारण के जागरुकता कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी गई. आरएमएल के एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर और पेन क्लीनिक के प्रमुख डॉक्टर अखिलेश गुप्ता ने बताया कि कई मामलों में तो सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती मरीज नसों के इंजेक्शन से ही ठीक हो जाते हैं.