
कानपुर . सऊदी अरब में बैठे पति ने वीडियो कॉल में पत्नी की आइब्रो बनी देखी तो वह इतना भड़क गया कि उसने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे डाला. यहां ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान पीड़िता तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न के केस के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं.
कुली बाजार निवासी गुलसबा ने बताया कि उनका निकाह 17 जनवरी 2022 को कोहना फूलपुर प्रयागराज निवासी मोहम्मद सालिम के साथ हुआ था. गुलसबा के मुताबिक 30 अगस्त 2023 को मोहम्मद सालिम काम के लिए सऊदी अरब चले गए. उसके बाद उनसे प्रतिदिन फोन पर बात होने लगी. इधर, ससुराल वाले कार की मांग कर प्रताड़ित करने लगे थे. प्रताड़ना से तंग आकर वह प्रयागराज से कानपुर लौट आई.