
आटे की बढ़ती कीमत को देखते हुए केंद्र सरकार सस्ता आटा बेचने की योजना बना रही है. सस्ते आटे की कीमत 27 रुपये प्रति किलो हो सकती है. इसकी बिक्री की शुरुआत सात नवंबर से हो सकती है. सरकारी आटे की बिक्री भारत ब्रांड के तहत होगी.
सूत्रों के मुताबिक इसके लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ को नोडल एजेंसी बनाया जा सकता है. भारत ब्रांड आटे के लिए एफसीआई सेंट्रल पूल से ढाई लाख टन गेहूं का आवंटन कर रहा है. गेहूं को पिसवा कर 10 किलो और 30 किलो की पैकिंग में बेचा जाएगा. वर्तमान समय में आटा 35 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है.