अन्य खबर
मध्यप्रदेश में पीपुल्स ग्रुप की 230 करोड़ की संपत्तियां अटैच

भोपाल. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भोपाल में पीपुल्स ग्रुप पर फिर से शिकंजा कसा है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में पीपुल्स ग्रुप की 230.4 करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैच की है. इसके तहत कॉलेज, स्कूल प्रशिक्षण केंद्र, पेपर मिल, जमीन, बिल्डिंग और विभिन्न मशीनरी को कुर्क किया गया है.
ईडी के अनुसार पीपुल्स ग्रुप की 3 कंपनियों को 2000 से 2011 के दौरान 494 करोड़ रूपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ. बाद में इसे ब्याज मुक्त ऋण सुरक्षा जमा के रूप में निकाल लिया गया. साल 2000 से 2022 के बीच एस.एन. विजयवर्गीय व उनके स्वामित्व वाली संस्थाओं को 594.65 करोड़ रूपए की आय हुई. पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर सितंबर माह में भी ईडी की छापेमारी हुई थी.