मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp ने नए आईटी नियम 2021 के अनुपालन में सितंबर महीने में भारत में रिकॉर्ड 71 लाख से अधिक खराब खातों पर प्रतिबंध लगा दिया. कंपनी ने 1 से 30 सितंबर के बीच 71,11,000 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया. WhatsApp ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा कि उपयोगकर्ताओं की किसी भी रिपोर्ट से पहले इनमें से लगभग 25,71,000 खातों पर सक्रिय रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया.
कंपनी हर महीने ये यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करती है, जिसमें इस बात का पूरा ब्यौरा होता है कि कंपनी को यूजर्स से कितनी शिकायतें मिली हैं और उनपर क्या कार्रवाई की गई है. वॉट्सऐप ने अगस्त में देश में 74 लाख एकाउंट्स को बैन किया था. इनमें से लगभग 35 लाख एकाउंट्स को यूजर्स की ओर से रिपोर्ट नहीं मिलने के बावजूद ब्लॉक किया गया था.
WhatsApp को सितंबर महीने में 10,442 यूजर्स ने स्पैम को लेकर शिकायतें की थीं. अकाउंट सपोर्ट को लेकर 1,031, बैन करने को लेकर 7,396, प्रोडक्ट सपोर्ट को लेकर 370, सेफ्टी के लिए 127 और अदर सपोर्ट को लेकर 1,518 शिकायतें मिली थीं.
आपका भी अकाउंट बैन हो सकता है
2021 में नए आईटी नियम आने के बाद व्हाट्सएप हर महीने शिकायत अपील की रिपोर्ट जारी करता है. इसमें स्पैम, न्यूडिटी आदि को लेकर शिकायतें शामिल होती हैं. यदि आप भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट से इस तरह की कोई भी गतिविधी करते हैं तो आपका भी अकाउंट बैन हो सकता है.