
टीएफ सिक्योरिटीज इंटरनेशनल के विश्लेषक मिंग-ची कुओ द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के अनुसार, Apple भारत में बनने वाले iPhone यूनिट्स के रेशियो को बढ़ाने की योजना बना रही है. गुरुवार को एक नए ब्लॉग पोस्ट में, विश्लेषक ने कहा कि क्यूपर्टिनो कंपनी अगले साल की दूसरी छमाही में भारत में iPhone 17 बनाने पर भी काम कर रही है – जिसके 2025 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस बीच, 2024 में चीन के दो क्षेत्रों में कंपनी के प्रोडक्शन स्केल में काफी गिरावट आने की उम्मीद है.
उनके अनुसार आईफोन 17 का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन इंडिया में किया जाएगा. उनके अनुसार वर्तमान में भारत में आईफोन के ग्लोबल शिपमेंट का 12 से 14 प्रतिशत ही प्रोडक्शन होता है, लेकिन 2024 तक ये प्रोडक्शन 20 से 25 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा.
चीन को होगा नुकसान
आपको बता दें अभी आईफोन के ग्लोबल शिपमेंट का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन चीन में होता है, जिसमें 2024 में 75 से 85 प्रतिशत की कमी होने वाली है. इसके पीछे चीन में बिजनेस के कठिन होते अवसर और भारत में विदेशी कंपनियों के स्वागत से जोड़कर देखा जा रहा है.
Apple ने क्यों चुना भारत को?
भारत को आईफोन 17 के प्रोडक्शन के लिए चुना गया है क्योंकि हाल ही में टाटा ने आईफोन असेंबलिंग प्लांट विस्ट्रॉन का अधिग्रहण किया है, जिसके होने से भारत की मेड इन इंडिया की मुहिम को भी मजूबती मिली है. बता दें कि यह डील 125 मिलियन डॉलर में हुई थी. इसके अलावा भारत में मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चैन है जिसका फायदा कंपनी को भी होगा. साथ ही देश में स्किल्ड और सस्ती लेबर भी है, जो एप्पल आईफोन को सस्ता करने में काफी मददगार होते हैं.