
मुंबई. अपने डीपफेक वायरल वीडियो पर दक्षिण की स्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने सोमवार को दुख जताया. उन्होंने कहा कि तकनीक का इस तरह से दुरुपयोग, भयावह है. वहीं ’फिल्म गुडबाय’ में उनके सह-कलाकार अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री के वायरल वीडियो पर कानूनी कार्रवाई की मांग की.

केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी इसे ’खतरनाक चलन’ बताया और सोशल मीडिया मंचों को आईटी नियमों की याद दिलाई.
वायरल वीडियो में क्या वायरल वीडियो में एक ब्रिटिश-भारतीय महिला (जारा पटेल) को लिफ्ट में काले कपड़े पहने हुए दिखाया गया है और उसके चेहरे को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से अभिनेत्री रश्मिका जैसा दिखाया गया है.
डीपफेक एक डिजिटल विधि है. इसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी की मदद से एक शख्स के चेहरे की जगह किसी और का चेहरा लगा सकते हैं. इसके जरिए ही रश्मिका मंदाना का वीडियो बनाया गया है.