छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग
सीएम का ट्वीट-कर्मचारियों को देना चाहते हैं केंद्र के समान डीए
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम ने ईडी को लेकर तंज कसते हुए सीएम ने लिखा, मुझे लगा था पहले चरण का एग्जिट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा. लेकिन साहेब ( रमन सिंह) ने सुबह ही बता दिया.
सुबह-सुबह ईडी को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित एवं मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे सुरेश धिंगानी के यहां ईडी को भेज दिया है. पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश वैसी ही विफल मिलेगी, जैसे मंगलवार को 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है.