क्षेत्र में विकास कार्य व सरकार की गिनाई उपलब्धियां : पंकज
रायपुर. कांग्रेस से रायपुर ग्रामीण के विधायक प्रत्याशी पंकज शर्मा की जनसंपर्क यात्रा बुधवार को डूंडा, कांदुल और काठाडीह पहुंची. इस दौरान पंकज ने घर-घर दस्तक दी. इस दौरान उन्होंने लोगों को कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताईं. बीते 5 सालों में उनके पिता (विधायक सत्यनारायण शर्मा) द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कामों के बारे में बताया. उन्होंने लोगों से भरोसे की गारंटी मांगी. बदले में इलाके के बेहतर से बेहतर डेवलपमेंट का वादा किया.
पंकज की जनसंपर्क यात्रा अलग-अलग गांवों में जिन गलियों से होकर गुजरी, वहां पहले से दरवाजे, खिडकी और छतों पर भीड़ नजर आई लोगों ने भी स्व स्फूर्त होकर फूल बरसाए और पंकज का समर्थन किया. अलग-अलग इलाकों के दौरे के दौरान बहुत से लोगों ने बेहतर सड़कें, पानी सप्लाई दुरुस्त करने और स्ट्रीट लाइट्स लगवाकर रात का सफर आसान करने के लिए धन्यवाद दिया. पंकज शर्मा ने अपनी जनसंपर्क यात्रा सुबह 7.30 बजे से शुरू की.