ट्रेंडिंगतकनीकीमनोरंजनव्यापार

त्योहारों में ऑनलाइन खरीदारी पर ऐसे उठाएं छूट का लाभ

त्योहारों का मौसम अपने साथ ऑनलाइन खरीदारी पर बंपर छूट लेकर आता है. अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन मंच पर त्योहारी मौसम के आखिर में सामानों की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.

ऐसे में अब बड़ा सवाल ये उठता है कि ग्राहक किस तरह से ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान मिल रही छूट का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं. कई वेबसाइट अपने ग्राहकों को ऑफर्स का फायदा देती हैं. इसके लिए वेबसाइटों पर कई ऑफर्स उपलब्ध होते हैं. जबकि कुछ ऑफर्स का पता हमें खुद लगाना पड़ता है.

कूपन साइट भी जांचें

कूपन वेबसाइट अतिरिक्त बचत प्रदान करती हैं. सीधे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जाने के बजाय किसी भी कैशबैक प्लेटफॉर्म पर साइन अप करें. वहां खरीदारी से पहले उनके ऑफर जांचें. कुछ कूपन वेबसाइट खरीदारी पर तीन से सात फीसदी कैशबैक दे रही हैं.

वाउचर से पाएं पुरस्कार

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के साथ कोई भी स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग वाउचर खरीदकर और चेकआउट के दौरान उनका उपयोग करके त्वरित पुरस्कार अर्जित कर सकता है. हालांकि, मौजूदा बिक्री के दौरान सीधे कार्ड से भुगतान करके तत्काल छूट लेना बेहतर होगा.

छूट के साथ रिवार्ड प्वाइंट भी अर्जित कर सकेंगे

कैश-करो के सह-संस्थापक रोहन भार्गव ने बताया कि क्रेडिट कार्ड धारक ऑनलाइन खरीदी के दौरान बड़ी बचत कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड छूट के साथ ही रिवॉर्ड प्वाइंट अर्जित करने में मदद करते हैं. विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 1500 रुपये तक की तत्काल छूट मिल सकती है और कार्ड पर लगभग 3.3 का इनाम भी मिलता है.

क्रेडिट कार्ड ई-कॉमर्स साइट छूट न्यूनतम कार्ट मूल्य अधिकतम छूट

(प्रतिशत में) (रुपये में) (रुपये में)

एसबीआई फ्लिपकार्ट 10 5,000 1,500

आईसीआईसीआई अमेजन पे अमेजन 05 5,000 375-625

अन्य आईसीआईसीआई कार्ड अमेजन 10 5,000 750-1250

वन कार्ड अमेजन 10 5,000 750-1000

आईडीएफसी अमेजन 10 5,000 1000-1250

एचडीएफसी मिन्त्रा 10 3,500 1,000

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button