यूपीआई से शेयर भी खरीद सकेंगे
नए साल से निवेशक अब यूपीआई सुविधा के जरिए आसानी से शेयर खरीद सकेंगे. राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) शेयर खरीदने के लिए इसे शुरू करेगा.
फिलहाल यह सुविधा सीमित ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध होगी. यह सेवा शुरू होने के बाद शेयर खरीदने पर उसका जितना भी पैसा होगा, वह निवेशक के खाते में ब्लॉक हो जाएगा. इसके बाद जब उसी दिन सेटलमेंट होगा तो खाते से पैसा कट जाएगा. निवेशकों को शुरू में कुछ भुगतान ऐप्स के जरिए शेयर बाजार में यूपीआई ऐप सुविधा मिलेगी. शुरुआत में एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के उपभोक्ता इस सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई और यस बैंक क्लियरिंग कॉरपोरेशन और एक्सचेंजों के लिए स्पॉन्सर बैंक के रूप में काम करेंगे. क्लियरिंग कॉरपोरेशन, स्टॉक एक्सचेंज, डिपॉजिटरी, स्टॉकब्रोकर, बैंक के साथ मिलकर नकद शेयर खंड के लिए बीटा वर्जन में इस भुगतान सेवा को शुरू करेगा.
नए साल पर शनिवार को भी होगा कारोबार
वैसे तो शेयर बाजार में शनिवार को साप्ताहिक अवकाश होता है लेकिन जनवरी 2024 में इस दिन भी कारोबार होगा. दरअसल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बाजार में आई किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में ट्रायल के तौर पर 20 जनवरी शनिवार को दो विशेष कारोबारी सत्र आयोजित होंगे. पहला सत्र सुबह 915 बजे शुरू होगा और 1000 बजे समाप्त होगा. दूसरा सत्र सुबह 1130 बजे शुरू होकर 1230 बजे बंद होगा. इसका मकसद विषम परिस्थिति में बिना किसी बाधा के ट्रेडिंग को जारी रखना है.