अन्य खबर

New Suzuki Swift Sportier: नई स्विफ्ट जनवरी में मचाएगी धमाल, जानें क्या होगी खासियत

जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने हाल ही में वहां न्यू जेनरेशन स्विफ्ट हैचबैक को लॉन्च किया है. ग्लोबल मार्केट में नई सुजुकी स्विफ्ट 3 ट्रिम लेवल और हाइब्रिड तकनीक के साथ एक नए पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. मारुति सुजुकी ने भारतीय सड़कों पर नई स्विफ्ट की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी स्विफ्ट हैचबैक का एक स्पोर्टियर वर्जन भी तैयार कर रही है, जिसे टोक्यो ऑटो सैलून 2024 में पेश किया जाएगा.

नई सुजुकी स्विफ्ट का डिजाइन
तस्वीरों के मुताबिक स्पोर्टी सुजुकी स्विफ्ट के फ्रंट और बैक साइड में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए जाएंगे. हैचबैक के दरवाजों को भी स्पोर्टी लुक दिया जाएगा. इसके अलावा कार में नए डिजाइन के LED हेडलैंप, नई टेल लाइट्स, ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट स्किड प्लेट और अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे. नई जनरेशन की स्विफ्ट को अपडेटेड HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और नई वाली डिजायर भी इसी प्लेटफॉर्म पर आएगी.

नई सुजुकी स्विफ्ट के फीचर्स
नई स्विफ्ट के इंटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें काफी सारी चीजें फ्रोंक्स और बलेनो से मिलती जुलती होंगी. कार के इंटीरियर में डुअल-टोन कलर थीम दी जाएगी. इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टॉगल स्विच जैसे फीचर्स होंगे.

कैसी है न्यू जेनरेशन स्विफ्ट
इसे पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है. यह हैचबैक 1.2-लीटर, 12V, DOHC इंजन से लैस है, जो 5700rpm पर 82bhp पॉवर और 4500rpm पर 108Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. माइल्ड हाइब्रिड मॉडल डीसी सिंक्रोनस मोटर के साथ आता है, जो क्रमशः 3.1bhp और 60Nm का एक्स्ट्रा पावर और टॉर्क आउटपुट देता है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और नया सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स शामिल है. उम्मीद है कि भारत-स्पेक मॉडल में एएमटी विकल्प भी मिल सकता है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button