शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट
वैश्विक बाजारों के गिरावट के रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई जिससे सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक फिसलकर बंद हुआ.
Sensex 535.88 अंक फिसला
तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex गिरावट के साथ 71,832.62 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान यह 71,303.97 तक लुढ़क गया. अंत में सेंसेक्स 0.75 प्रतिशत या 535.88 अंक की गिरावट के साथ 71,356.60 पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty-50 भी 0.69 फीसदी या 148.45 अंक के गिरावट लेकर 21,517.35 पर बंद हुआ. Nifty-50 की 32 कंपनियों के शेयर लाल और 18 के शेयर ग्रीन में बंद हुए.
शेयर बाजार में गिरावट की वजह ?
फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने से पहले अमेरिका में ब्याज दरों में जल्द कटौती की उम्मीद कम होने के बीच वैश्विक बाजारों में गिरावट आई. साथ ही IT और मेटल स्टॉक्स में भारी बिकवाली ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया.
वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?
एशिया के अन्य बाजारों में सियोल और हांगकांग गिरावट में बंद हुए जबकि चीन का शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ. इसके अलावा यूरोपीय बाजार गिरावट में कारोबार रहे थे जबकि अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान में रहे.