राजधानी में घटा अपराध का ग्राफ, कम हुए गंभीर क्राइम
रायपुर . राजधानी में क्राइम का ग्राफ घटा है. गंभीर अपराध कम हुए हैं. हत्या, हत्या के प्रयास, दुष्कर्म और डकैती व लूट आदि अपराध वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में हुए हैं. पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2022 में 78 मर्डर हुए थे, वर्ष 2023 में 63 मामले दर्ज हुए हैं. इसी तरह हत्या का प्रयास 124 मामले थे, इस बार 90 हुए. दुष्कर्म भी 268 हुए थे, लेकिन इस बार 214 मामले दर्ज हुए. शीलभंग के 170 मामले दर्ज हुए थे, जो इस बार 175 हुए. इसी तरह पहले डकैती की 7 घटना हुई थी, जो इस बार 5 ही हुए हैं. लूट के मामले भी पिछली बार 110 थे और इस बार केवल 100 हुए हैं. चोरी 1968 हुए थे, लेकिन इस बार 1587 मामले दर्ज हुए हैं. नकबजनी के 630 मामले थे, जो इस बार 506 दर्ज हुए हैं. धोखाधड़ी के 359 मामले थे, जो इस बार 342 हैं. कुल एफआईआर भी वर्ष 2022 की अपेक्षा कम हुई है.
पिछली बार सभी थानों में कुल 16 हजार 336 अपराध दर्ज हुए थे, इस बार कुल 15 हजार 698 अपराध दर्ज हुए हैं.
चुनावी साल का असर
पुलिस के आंकड़ों में अपराध कम हुए हैं. इसकी बड़ी वजह चुनावी साल होना है. चुनावी साल होने के कारण पुलिस की सक्रियता ज्यादा रही. इसके अलावा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, आबकारी एक्ट और जुआ एक्ट में भी ज्यादा कार्रवाई की गई है. इसका असर भी अन्य अपराधों में देखने को मिला है.