काम आएंगी ये 7 सलाहें फ्रीलांसिंग में
धीरे-धीरे जॉब मार्केट प्रोजेक्ट और कॉन्ट्रैक्ट आधारित होती जा रही है. इसीलिए यहां फ्रीलांसिंग कामों के खूब मौके बन रहे हैं. तकनीक की बदौलत ये मौके सिर्फ देशीय सीमाओं के ही नहीं, ग्लोबल स्तर पर मिल रहे हैं. अगर रणनीति बनाकर चला जाए, तो इसके माध्यम से शानदार कमाई की जा सकती है. अगर इस साल से आप भी फ्रीलांसिंग को अपनाने की योजना में हैं, तो कुछ जरूरी टिप्स याद रखिए
1-मांग वाले कौशल पर ध्यान दें वो स्किल सीखें, जिसकी इंडस्ट्री में मांग हो, जैसे डेटा एनालिसिस, साइबर सिक्योरिटी या यूजर एक्सपीरिएंस डिजाइनिंग.
2-खुद का खास स्किल बनाएं आमतौर से फ्रीलांसर होने पर ज्यादा मौके पाने की होड़ मन में रहती है. पर बेहतर हो कि आप किसी खास हुनर से खुद को जोड़ें. जैसे ग्राफिक डिजाइन के बजाय ई-कॉमर्स की पैकेजिंग डिजाइन के एक्सपर्ट के तौर पर खुद को स्थापित करना. इससे आपको भीड़ से अलग खुद को पेश करने में मदद मिलेगी और आपको बेहतर भुगतान भी मिल सकता है. बाद में आप बातचीत के दौर में ग्राफिक डिजाइन से संबंधित अन्य कामों के बारे में भी बात कर सकते हैं.
3-तकनीक का लाभ उठाएं समय के बेहतर मैनेजमेंट के लिए, छोटे-छोटे दोहराव भरे कामों, रिसर्च आदि के लिए एआई टूल्स की मदद ले सकते हैं. अलग-अलग स्थानों पर क्लाएंट के साथ बेहतर संवाद के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के प्लेटफॉर्म, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर और क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करना सीखें.
4-निरंतर सीखने और कौशल बढ़ाने को प्राथमिकता दें फ्रीलांस परिदृश्य लगातार विकसित हो रहा है. ऑनलाइन पाठ्यक्रमों, उद्योग प्रकाशनों और नेटवर्किंग कार्यक्रमों के माध्यम से अपने क्षेत्र में उभरते रुझानों और प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी लेते रहें. इससे आपका पेशेवर नजरिया झलकेगा और क्लाएंट की जरूरत को समझने में भी आसानी होगी.
5-अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बनाएं एक अच्छी तरह से डिजाइन की गई वेबसाइट के माध्यम से अपने पोर्टफोलियो, यूजर रिव्यू और विशेषज्ञता का प्रदर्शन करें. यह आपके व्यक्तिगत ब्रांड को दर्शाएगा .
6-सोशल मीडिया का लाभ उठाना सीखें संभावित क्लाएंट से जुड़ने और अपने स्किल से संबंधित जानकारी और समझ साझा करने के लिए लिंक्डइन, ट्विटर या अन्य प्लेटफार्मों पर सक्रिय रहें.
7-क्लाएंट से रिश्ते मजबूत बनाएं अपने काम से इतर भी क्लाएंट को काम से संबंधित सलाह दें. इस तरह आपका रिश्ता मजबूत होता है. अपने लिए पॉजिटिव रिफरेंस बनाएं, ताकि नया क्लाएंट आपके बारे में जांच करे, तो अच्छा बोलने वाले कई लोग मिलें.