अन्य खबर
अयोध्या में सात विश्वस्तरीय होटल और 13 मॉडल मठ-आश्रम बनेंगे
अयोध्या में अगले तीन सालों में सात विश्वस्तरीय होटल और 13 आधुनिक मठ-आश्रम बनेंगे. उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद नव्य अयोध्या योजना में जमीन आवंटित कर चुका. इसके बाद अवध पुरी आने वालों को विश्वस्तरीय होटलों व मठ-आश्रमों में ठहरने की सुविधा मिलेगी.
आवास विकास परिषद अयोध्या में 1800 एकड़ में नई विश्वस्तरीय टाउनशिप विकसित कर रहा है, जो पूरे देश में अपनी तरह की पहली टाउनशिप होगी. इसमें सबसे अधिक हरियाली होगी. इसमें 40 से अधिक मठ-आश्रम होंगे तो विश्वस्तरीय होटल भी बनेंगे.