भारतीय बाजार के लिए छोटी बैटरियों पर दांव, जानें क्या है टेस्ला का प्लान
एलन मस्क की अगुवाई वाली टेस्ला अपनी प्रस्तावित किफायती EV कार की कीमत में कटौती के लिए तेजी से चार्ज होने वाली छोटी बैटरियों की तलाश कर रही है. कंपनी प्राइस संवेदनशील भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए इस तरह की बैटरी पर काम कर रही है.
इस तरह की बैटरियों का इस्तेमाल चीन में पहले से किया जाता है और Tesla ने केंद्र सरकार को बताया कि वह भारत में अपनी कारों के लिए इस टेक्नोलॉजी को लाने पर विचार कर सकती है.
हालांकि, फास्ट चार्जर्स का एक बड़ा पब्लिक नेटवर्क टेस्ला के ग्राहकों को छोटी बैटरी वाले वाहन खरीदने के लिए राजी करने में महत्वपूर्ण होगा. चार्जिंग स्टेशन के आसानी से मिलने पर टेस्ला को फायदा मिलेगा.
टेस्ला की भारतीय बाजार में 20 लाख रुपये तक की EV लाने की योजना
बता दें कि टेस्ला भारतीय EV बाजार में 24,000 डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) की कार लाने की योजना बना रही है और इसके लिए एक छोटी बैटरी पर काम कंपनी के महत्वपूर्ण है.