वियरेबल कंपनी फायरबोल्ट ने भारतीय मार्केट में एक नए डिवाइस लॉन्च के संकेत दिए हैं और इसे रिस्टफोन नाम दिया है. यानी कि यह स्मार्टवॉच के मुकाबले बेहतर होगा और इस फोन को कलाई में पहना जा सकेगा. इसमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा. इस तरह यह कलाई पर बंधे फोन की तरह काम करने में सक्षम होगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर इसे एंड्रॉयड वॉच के तौर पर पेश किया जा रहा है. इसका डिजाइन काफी हद तक एपल वॉच जैसा दिख रहा है. इस नए वियरेबल फोन को फ्लिपकार्ट पर भी देखा जा सकता है. इसमें चौकोर डिस्प्ले है, तो डिस्प्ले के कोने गोलाई लिए हुए और सॉफ्ट अंदाज में हैं.
स्क्रीन के चारों ओर मेटल केसिंग नजर आ रही है. इसके अलावा साइड में एक बटन और घूमने वाला क्राउन भी दिया गया है. इसे फोन से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसमें 4जी एलटीई नैनो सिम दिया गया है. इसके अलावा इसमें स्मार्टवॉच के सभी फीचर्स भी मिल रहे हैं. इसकी कीमत 24 हजार रुपये के लगभग दी गई है.