
रायपुर. राजधानी के मौदहापारा स्थित एक होटल में युक्क छात्रा को डिनर कराने ले गया, जहां उसके साथ जबरदस्ती की. उसने मोबाइल से छात्रा का वीडियो भी बना लिया. फिर ब्लैकमेलिंग करने लगा. कई बार छात्रा से जबरदस्ती की. वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर दो लाख मांगने लगा. छात्रा ने परेशान होकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस ने आरोपी को दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के केस में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि कचना इलाके में रोहित तांडी रहता है. उसका इलाके की 20 साल की कॉलेज छात्रा से प्रेम संबंध था. वह 2021 में छात्रा को डिनर कराने के लिए मौदहापारा के एक होटल लाया. डिनर करने के बाद दोनों वहीं रुक गए. आरोपी ने शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म किया. उसने मोबाइल में छात्रा का वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेलिंग करने लगा. छात्रा ने डरकर कई बार उसे पैसा दिया. आरोपी फिर दो लाख रुपए की मांग करने लगा. छात्रा को धमकी भी दे रहा था. पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया है.